डीसीबी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

सहकारी बैंकों में सुविधाओं की बढोत्तरी को लेकर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी...

Nov 20, 2024 - 23:35
Nov 20, 2024 - 23:36
 0  1
डीसीबी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

चित्रकूट। सहकारी बैंकों में सुविधाओं की बढोत्तरी को लेकर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय किसानों एवं कृषि के सम्बन्ध में सीएम को जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने मुलाकात कर बांदा चित्रकूट के सहकारी बैंकों में विभिन्न सुविधाओं को लागू कराने की मांग की। जिससे आम जनमानस को लाभान्वित कराया जा सके। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से साधन सहकारी समितियों को भी सुदृढ़ करने के लिए चर्चा की ताकि किसानों को अधिक से अधिक साधन सहकारी समितियां से खाद बीज से लाभान्वित कराया जा सके। साथ ही जिले में संचालित गौशालाओं के सम्बन्ध में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने चित्रकूट के पर्यटन विकास के कार्यों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री से तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट में आने का न्योता भी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान कामतानाथ का चित्र भी भेंट किया। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष की पुत्री पलक अग्रवाल एवं उनके भतीजा अनमोल अग्रवाल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0