बालिका दिवस पर छात्राओं के बीच हुई प्रतियोगिता, मेडल व ट्राफी देकर किया पुरस्कृत

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत निदेशक महिला कल्याण...

बालिका दिवस पर छात्राओं के बीच हुई प्रतियोगिता, मेडल व ट्राफी देकर किया पुरस्कृत

चित्रकूट। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत निदेशक महिला कल्याण एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवरामपुर व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की छात्राओं को स्वावलम्बी, सशक्त, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण की गति में आगे बढने व सामाज में अपनी भूमिका से बदलाव लाने के उद्देश्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन कर कार्यक्रम कराये गये।

जिसमें विभिन्न प्रकार के हुए कार्यक्रमो में विजेता छात्राओं को डायट प्राचार्य डॉ आदर्श त्रिपाठी ने मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। जिसमें प्रशिक्षु बीटीसी व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को प्रोत्साहित व स्वावलम्बी, सशक्तीकरण का कार्यक्रम सरकार की मंशानुरूप आयोजित किया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में डायट प्राचार्य डॉ आदर्श त्रिपाठी, प्रवक्ता अखिलेश पांडेय, प्रवक्ता राजेश उपाध्याय, बाल कल्याण अध्यक्ष राकेश माथुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्राचानाचार्य कविता मिश्रा, स्पोर्ट टीचर अर्चना यादव, सुधा, आरती, वंदना, जिला समन्वयक नीलू गोस, वन स्टाप सेन्टर प्रभारी रंजीता पांडेय, पुष्पा देवी पैरा डाक्टर, बाल संरक्षण अधिकारी डॉ सौरभ सिंह आदि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कल्याणकारी समाज निर्माण के लिए शिक्षा ग्रहण करने के गुण बताये गये।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0