जन चौपाल में आयुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में जन चौपाल कार्यक्रम गांव की समस्या गांव में समाधान का आयोजन सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत...

Dec 17, 2025 - 10:45
Dec 17, 2025 - 10:45
 0  2
जन चौपाल में आयुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

गरीब असहायों को बांटा कंबल, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का कराया अन्न प्रासन

डीएम ने आयुक्त को भेंट किया ओडीओएफ के तहत भगवान गणेश की प्रतिमा

चित्रकूट। आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में जन चौपाल कार्यक्रम गांव की समस्या गांव में समाधान का आयोजन सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत पहरा के प्राथमिक विद्यालय भीषमपुर में किया।

आयुक्त ने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। जिसमें ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के कार्यों में कमी, भरतकूप पहरा संपर्क मार्ग का रपटा जो टूटा है उसके निर्माण कराए जाने, बारात घर, खेल का मैदान, अंत्येष्टि स्थल एवं व्यास कुंड धाम का पर्यटन विकास कराए जाने की समस्या से अवगत कराया। आयुक्त ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि इस गांव में जो जल जीवन मिशन के अंतर्गत गलियां सडके खोदी गई है उनका निर्माण कार्य कराया जाए। पानी की टंकी को भी ठीक कराया जाए जो नल कनेक्शन दिए गए हैं उसकी गुणवत्ता ठीक होना चाहिए। कोई समस्या है तो जिलाधिकारी से संपर्क कर निस्तारण कराए। यह सभी कार्य प्रत्येक दशा में 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण हो जाना चाहिए। इसकी खंड विकास अधिकारी कर्वी से जांच कराकर रिपोर्ट देखेंगें। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से कहा कि नाला व तालाब की कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक कार्य मनरेगा योजना में कराया जाए। राज्य वित्त व मनरेगा योजना से बारात घर का निर्माण कराया जाए तथा खेल का मैदान भी डेवलप किया जाए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में धनराज की कमी नहीं है कार्य योजना बनाकर आवश्यकता के अनुसार कार्य कराएं।

डीएम पुलकित गर्ग से कहा कि खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जब यह योजना लागू हो जाए तो इस गांव के खेल के मैदान का विकास कराया जाए। अंत्येष्टि स्थल की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि तत्काल रपटा को ठीक कराया जाए। जिसमें अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि इस सड़क एवं रपटा के मरम्मत के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जो अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है जिसमें आयुक्त ने कहा कि मुझसे व जिलाधिकारी से भी पत्र लिखवाकर शासन को भेजा जाए। उन्होंने डीएम से कहा कि इसको किसी अधिकारी से जांच कराएं। पर्यटक का जो कार्य व्यास कुंड धाम में कराया जाना है उसके लिए भी स्थलीय निरीक्षण कराकर पर्यटन विकास के अंतर्गत लेकर के पर्यटन विकास कराया जाए। दासु के पुरवा संपर्क मार्ग, कुशवाहा पुरवा संपर्क मार्ग कुम्हारन पुरवा, चौकीदार का पुरवा जिसमें संपर्क मार्ग की समस्या है उसको भी जिला पंचायत के माध्यम से कराया जाए। डीएम पुलकित गर्ग ने कहा कि ग्राम पंचायत में जो ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी गई और उसमें जो संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए गए हैं उनको समयबद्ध तरीके से शासन की मंशा के अनुरूप निस्तारण कराया जाएगा। तत्पश्चात डीएम ने आयुक्त को एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट किया। 

आयुक्त तथा डीएम ने गांव के असहाय एवं गरीब लोगों को कंबल वितरित किया। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गर्भवती महिला मनीषा एवं रजनी की गोद भराई एवं अंश तथा आयुषी को अन्नप्राशन भी कराया गया। इसके पूर्व खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी ने मनरेगा के कार्यों, फार्मर रजिस्ट्री, राज्य वित्त, 15वां वित्त, हैंडपंप मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, पुलिया निर्माण, खडंजा निर्माण, सीसी रोड निर्माण, वृद्धा विधवा दिव्यांग पेंशन, नाला व तालाब निर्माण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चौपाल में संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद कुमार, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डीएन पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0