चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने 12 किशोरो को किया रेस्क्यू
डीएम के नेतृत्व मे जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय अंतर्गत संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने आरपीएफ व...

चित्रकूट। डीएम के नेतृत्व मे जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय अंतर्गत संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने आरपीएफ व जीआरपी के सहयौग से 12 बाल श्रमिक बच्चो को रेस्क्यू किया। चाइल्ड हेल्प लाइन के परियोजना समन्यवक विशेष कुमार त्रिपाठी को जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति के शंकर दयाल ने फोन पर बताया कि बरौनी एक्सप्रेस में 17 बच्चे है। जिन्हें गुजरात में काम करने के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों सहित डीपीसी प्रगति गुप्ता, पीओ डा. सौरभ सिंह को सूचित किया।
मानिकपुर, कर्वी रेलवे पुलिस, स्टेशन मास्टर को अवगत कराया गया। जिनके सहयोग से बरौनी एक्सप्रेस से 12 नाबालिग लड़के एवं साथ में यात्रा कर रहे 12 वयस्क व्यक्तियों को रेस्क्यू किया। वयस्क व्यक्तियों को आधार लेकर छोड़ दिया गया। नाबालिग लड़को को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कर एएचटी के सहयोग से मेडिकल के लिए भेजा गया। अभियान में चाइल्ड लाइन टीम से काजल सिंह, रामचंद्र, दीपक, कपिल, श्यामानंद, अवधलाल, दीपा शुक्ला सहित आरपीएफ मानिकपुर से विजय बसंत, आरपीएफ कर्वी प्रभारी राजेन्द्र, आरपीएफ प्रभारी अजय भदौरिया, जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति की टीम आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






