बाइक की डिग्गी से टप्पेबाज ले उड़े 70 हजार
बाइक की डिग्गी तोड़कर टप्पेबाजों ने 70 हजार रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई...

चित्रकूट। बाइक की डिग्गी तोड़कर टप्पेबाजों ने 70 हजार रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मुख्यालय के कसहाई रोड़ निवासी फार्मासिस्ट गोकुल सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार को दोस्त लखनलाल के साथ आर्यावर्त बैंक से 70 हजार रुपए निकालने के बाद बाइक की डिग्गी में रखे थे। घर के पास ही बाइक खड़ी कर अंदर चले गए। लौटकर आने पर डिग्गी से रुपए गायब मिले। काफी तलाश के बावजूद कुछ पता नहीं चला। तहरीर में कार्रवाई की मांग की है। बताया कि रुपये से भरा बैग और कागजात गायब थे। घर के पास में लगे सीसीटीवी में देखा तो दो युवक पैशन बाइक से आए। उसमें एक युवक उतर कर बाइक के पास गया और डिग्गी तोड कर रुपये निकाल रहा है। बाइक चलाने वाला युवक हेलमेट लगाए था और दूसरा गमछा से मुंह बांधे था। गल्ला मंडी चौकी प्रभारी श्यामदेव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। सीसीटीवी के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






