सीओ ने थाना भरतकूप व मऊ का किया निरीक्षण
एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल ने थाना भरतकूप का त्रैमासिक निरीक्षण किया...

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल ने थाना भरतकूप का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, मालखाना में रखे शस्त्रो को समय पर साफ कराने, महिला हेल्प डेस्क में आये हुए प्रार्थना पत्रों का शत प्रतिशत निस्तारण, थाना कार्यालयों में रजिस्टरों का उचित रखरखाव व अद्यावधिक रखने सहित हवालात को प्रतिदिन स्वच्छ कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक भरतकूप मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद ने थाना मऊ का त्रैमासिक निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी फहद अली आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






