सीएमओ ने एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

सीएमओ कार्यालय के पास से बुधवार को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने कहा कि...

Apr 10, 2025 - 10:56
Apr 10, 2025 - 10:58
 0  6
सीएमओ ने एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

चित्रकूट। सीएमओ कार्यालय के पास से बुधवार को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओ में एंबुलेंस की सेवा सबसे महत्वपूर्ण है। इसकी सेवा देने के लिए प्रत्येक जरूरतमंद का अधिकार है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सभी एंबुलेंस आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। एंबुलेंस सेवाओं की मॉनिटरिंक के लिए एक मजबूत कंट्रोल रूम व्यवस्था पहले ही कार्यरत है। जिले में अभी 29 एम्बुलेंस का संचालन हो रहा है। इसमे आपतकालीन सेवा के लिए 108 की 14 व एंबुलेंस जननी सुरक्षा सेवा के लिए 102 की 15 एम्बुलेंस संचालित है। इस मौके पर एलएस के जिला प्रभारी अवनेश आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0