तुलसी जन्मस्थली राजापुर पहुंचे सीएम योगी, रामचरितमानस के दर्शन कर किया तुलसीदास प्रतिमा का अनावरण

गोस्वामी तुलसीदास जी की 528वीं जयंती के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजापुर स्थित तुलसी जन्मभूमि पहुंचे...

Jul 31, 2025 - 17:26
Jul 31, 2025 - 17:34
 0  43
तुलसी जन्मस्थली राजापुर पहुंचे सीएम योगी, रामचरितमानस के दर्शन कर किया तुलसीदास प्रतिमा का अनावरण

चित्रकूट/राजापुर। गोस्वामी तुलसीदास जी की 528वीं जयंती के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजापुर स्थित तुलसी जन्मभूमि पहुंचे। उन्होंने यहां तुलसी जन्मकुटीर में विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और मानस मंदिर में रखी गोस्वामी तुलसीदास जी की हस्तलिखित श्रीरामचरितमानस के दर्शन किए।

सीएम योगी ने इसके बाद तुलसी रिसॉर्ट में आयोजित "तुलसी साहित्य समागम" में भाग लिया और संत मोरारी बापू एवं जगद्गुरु रामभद्राचार्य समेत अनेक संत-महात्माओं से भेंट की।

यह भी पढ़े : महोबा : गल्ला मंडी से 19 किसानों का 80 लाख रुपये लेकर कंपनी फरार, तीन पर केस दर्ज

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “राजापुर की पावन धरती पर तुलसीदास जैसे महान संत का जन्म एक सौभाग्य है। चित्रकूट वह स्थान है जहां भगवान राम ने वर्षों तक वनवास बिताया और जहां संत परंपरा की गूंज आज भी जीवित है।”

मुख्यमंत्री ने यहां से कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां पहुंचकर गोस्वामी तुलसीदास जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया और हरिशंकरी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

सीएम योगी की घोषणाएं:

मुख्यमंत्री ने तुलसीजन्मस्थली राजापुर से कई अहम घोषणाएं भी कीं:

  • यमुना नदी में बनेगा रिवर फ्रंट

  • राजापुर में भव्य तुलसी मंदिर का निर्माण होगा

  • चिल्लीमल से फतेहपुर तक पुल का निर्माण कराया जाएगा

  • राजापुर में तुलसी शोध संस्थान की स्थापना होगी

  • तुलसी जन्मभूमि को वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी

सीएम ने आगे कहा कि "चित्रकूट और राजापुर धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, यहां पर्यटन और शोध की असीम संभावनाएं हैं। हमारी सरकार इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी।"

उन्होंने राम वनगमन मार्ग, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, और डिफेंस कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के समग्र विकास को बल मिलेगा। साथ ही किसानों के लिए मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, कृषि बीमा, सिंचाई परियोजनाएं और गौ-आश्रय स्थलों की व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा – “पाकिस्तान अगर भारत की ओर आंख उठाएगा, तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत अब पहले जैसा नहीं रहा, अब यह दुश्मनों को जवाब देना जानता है।"

अतिथि एवं संत-समाज की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, प्रभारी मंत्री मन्नू कोरी, दीनदयाल शोध संस्थान के पदाधिकारीगण, एडीजी प्रयागराज, कमिश्नर चित्रकूट, डीएम, एसपी सहित जिले के प्रशासनिक अमले एवं बड़े संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं ग्रामीणों की विशाल उपस्थिति रही।

पूरे राजापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रास्तों पर पुष्पवर्षा, हर घर से “जय श्रीराम” और “तुलसीदास जी अमर रहें” की गूंज सुनाई दी।

यह भी पढ़े : बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की सूची, अगस्त में 9 दिन ताले रहेंगे लटके

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर राजापुर कस्बे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर गली-मोहल्ले में बैरिकेडिंग और पुलिस फोर्स की तैनाती रही।

राजापुर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पहचान को राज्य सरकार द्वारा वैश्विक स्तर पर ले जाने की योजना अब मूर्त रूप लेती दिख रही है। मुख्यमंत्री की घोषणाएं आने वाले समय में राजापुर को धार्मिक पर्यटन, शोध और ग्रामीण विकास का आदर्श मॉडल बना सकती हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0