महोबा : गल्ला मंडी से 19 किसानों का 80 लाख रुपये लेकर कंपनी फरार, तीन पर केस दर्ज

बुंदेलखंड के महोबा में नवीन गल्ला मंडी में किसानों का लगभग 80 लाख रुपये लेकर ट्रेडिंग कंपनी गायब हो गई है...

Jul 31, 2025 - 10:31
Jul 31, 2025 - 10:33
 0  497
महोबा : गल्ला मंडी से 19 किसानों का 80 लाख रुपये लेकर कंपनी फरार, तीन पर केस दर्ज

महोबा। बुंदेलखंड के महोबा में नवीन गल्ला मंडी में किसानों का लगभग 80 लाख रुपये लेकर ट्रेडिंग कंपनी गायब हो गई है। 19 किसानों की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी में शामिल तीन व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। यह कंपनी किसानों के अलावा व्यापारियों का भी लाखोंं रुपये लेकर फरार हो गई है।

जनपद की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के छतरपुर जनपद के मिड़का बम्हौरी गांव निवासी सुशेंद्र सुल्लेरे ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि नवीन गल्ला मंडी में एक ट्रेडिंग कंपनी ने किसानों से माल की खरीद-फरोख्त की। कंपनी के मालिक मुख्यालय के मुहाल भटीपुरा निवासी कल्लू यादव, विजय पाल व ननौरा निवासी बृजेश यादव ने किसानों से लाखों रूपये का माल खरीदा लेकिन भुगतान नहीं दिया।

यह भी पढ़े : तुलसी जयंती पर चित्रकूट आएंगे सीएम योगी, राजापुर में करेंगे तुलसीदास मंदिर में पूजा-अर्चना

किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कंपनी के मालिक एमपी के लवकुशनगर क्षेत्र के व्यापारियों से मिली भगत कर वहां के किसानों का माल महोबा मंडी मंगाते थे। जिसके बाद उनका भुगतान किया जाता था। बड़ा व्यापार होने के चलते लोगों को इस कंपनी पर विश्वास भी हो गया। ऐसे में किसानों और व्यापारियों ने लाखों रुपये का माल उधार दे दिया लेकिन जब भुगतान का समय आया तो कंपनी बंद कर आरोपी रफूचक्कर हो गए हैं।

बताया गया कि धीरेंद्र सुल्लेरे के एक लाख 25 हजार, हरनारायण तिवारी के 5.52 लाख, सुशेंद्र सुल्लेरे के छह लाख 66 हजार रुपये, हरीशंकर के एक लाख रुपये,पूरन यादव के 6.20 लाख, आशीष रिछारिया के 4.92 लाख, भूपेंद्र राजपूत के 2.44 लाख, कल्लू अहिरवार के 1.31 लाख, फूल सिंह राजपूत के 2.13 लाख, राजकली राजपूत के 1.10 लाख, ललता यादव के 2.72 लाख, हरीचरन के 2.37 लाख, हरीशंकर यादव के 1.36 लाख, ज्ञान सिंह के सात लाख, मुकेश कुमार के 78 हजार, भरत राजपूत के तीन लाख, सुंदर सिंह के 17 लाख, बलवान सिंह के 5.50 लाख व रामकेश के दो लाख, विंद्रावन पाठक के 61 हजार रुपये लेकर आरोपी गायब हैं।

तो वहीं गल्ला मंडी के व्यापारियों का कहना है कि इस मामले में केवल उन 19 किसानों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिनके पास लेनदेन से संबंधित सबूत हैं। मंडी के कई व्यापारी ऐसे भी हैं जिनसे ब्याज पर रुपये उधार लेकर आरोपी फरार हुए हैं। इससे व्यापारी व किसान परेशान हैं।

यह भी पढ़े : बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की सूची, अगस्त में 9 दिन ताले रहेंगे लटके

गुरुवार को सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि किसानों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0