सीडीओ ने निर्माण कार्यो की बिन्दुवार की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक...

Jul 8, 2025 - 11:26
Jul 8, 2025 - 11:27
 0  4
सीडीओ ने निर्माण कार्यो की बिन्दुवार की समीक्षा

चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग भवन खंड, सेतु निगम, सीएनडीएस, यूपीपीसीएल, आवास विकास परिषद, वन, राजकीय निर्माण निगम, पैक्सफेड, सिडको, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड, पर्यटन विकास, सिंचाई, जल निगम, सिंचाई निर्माण खंड आदि कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसमें शासन से जो पूर्ण कराने की समयसीमा निर्धारित की गई है उन कार्यों को मैनपॉवर बढ़ाकर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए। निर्माण कार्य जो पूर्ण हो गए हैं उन्हे संबंधित विभागों को हैंडओवर कराए। बैठक में सीएमएस शैलेंद्र सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा, अधिसाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0