अपने हुनर का प्रयोग कर आर्थिक रूप से मजबूत बनें : एसडीएम
आरसेटी में प्रारंभ हुए जूनियर ब्यूटी प्रैक्तिश्नर (लघु उद्यमी) एवं इलेक्टिव-1 टेलर वूमेन्स गारमेन्ट्स का शुभारम्भ कर्वी सदर...

आरसेटी कैंपस का किया भ्रमण
चित्रकूट। आरसेटी में प्रारंभ हुए जूनियर ब्यूटी प्रैक्तिश्नर (लघु उद्यमी) एवं इलेक्टिव-1 टेलर वूमेन्स गारमेन्ट्स का शुभारम्भ कर्वी सदर एसडीएम पूजा साहू (आईएएस) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में महिला प्रशिक्षनार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपको प्रशिक्षण लेकर घर पर नहीं बैठना है बल्कि लिए हुए हुनर का प्रयोग करते हुए अपना व्यवसाय प्रारंभ कर स्वयं को एवं अपने परिवार को आर्थिक रूप से शशक्त बनाना है। इस दौरान उनके द्वारा आरसेटी कैंपस का भ्रमण किया। पूर्व के बैचों द्वारा तैयार सामग्री एवं संस्थान की साफ सफाई व व्यवस्थाओं की एसडीएम ने सराहना की। समारोह में एलडीएम अनुराग शर्मा ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उनको रोजगार स्थापित करने में यदि कोई आर्थिक समस्या हो तो आरसेटी से संपर्क कर उप्र सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में ऋण आवेदन कर सकती है। आरसेटी के फैकल्टी प्रशांत कुशवाहा ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं प्रिंस कुमार ने आरसेटी में निःशुल्क चलाये जा रहे स्वरोजगारपरक प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी। अंत में आरसेटी निदेशक ओम प्रकाश कुरील ने मुख्य अतिथि एसडीएम पूजा साहू एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर इंडियन बैंक आरसेटी के स्टाफ प्रिंस कुमार, मोहम्मद सलीम खान एवं गौरव चन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






