वाक ओवर से फाइनल में पहुंची बनारस

सुभाष चैलेंज कप के तत्वावधान में राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच बनारस और मेरठ के बीच खेला...

Jan 8, 2025 - 10:47
Jan 8, 2025 - 10:52
 0  1
वाक ओवर से फाइनल में पहुंची बनारस

प्रदर्शन मैच में बनारस की टीम जीती

चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप के तत्वावधान में राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच बनारस और मेरठ के बीच खेला जाना था। खराब मौसम के चलते मेरठ टीम के न आने के कारण बनारस की टीम को वॉक ओवर देकर विजेता बना दिया गया और फाइनल में प्रवेश किया। प्रदर्शन मैच बनारस और झांसी के बीच खेला गया। झांसी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। झांसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 72 रन बनाए। झांसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकांक्षा  ने 34 गेंद में 27 रन और सौम्या ने 20 गेंद में 20 रन की पारी खेली। झांसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंतिमा ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट और ममता ने 3 ओवर में 10 रन 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस की टीम 8.2 ओवर में 73 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। बनारस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पीयूषी ने 26 गेंद में 37 रन और संध्या ने 19 गेंद में 17 रन बनाए। झांसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रिया 3 ओवर 37 रन 1 विकेट और पल्लवी ने 1 ओवर 10 रन दिया। बनारस ने इस मुकाबले को 10 विकेट से  अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच अन्तिमा रही। मैच के अंपायर दीपक मिश्रा और अनुराग रहे। मैच के मुख्य अतिथि  संदीप कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि अनिल, गोलू गुप्ता, राहुल गुप्ता, अशोक गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। स्कोरर सौरभ नाहर, कॉमेंटेटर लोकेश सिंह, अनुराग, आदेश, अनुराग, फिरोज अंसारी, रानू मौजूद रहे। आज महिला क्रिकेट का फाइनल मैच वाराणसी और झांसी के बीच खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0