बीएसए ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट का किया निरीक्षण

डीएम के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के पर्यवेक्षण में गुरुवार को निपुण एसेसमेंट टेस्ट की...

Nov 29, 2024 - 10:21
Nov 29, 2024 - 10:22
 0  5
बीएसए ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट का किया निरीक्षण

चित्रकूट। डीएम के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के पर्यवेक्षण में गुरुवार को निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षा जनपद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व पीएम श्री विद्यालयों में कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक संपन्न हुई।

निपुण एसेसमेंट टेस्ट के जरिए जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तर पर गुणवत्ता की रेटिंग होगी। परीक्षा से बच्चों के अधिगम स्तर को मापा जाएगा। शिक्षकों को बंद लिफाफे में प्रश्न पत्र और ओएम्आर सीट उपलब्ध कराई गई। परीक्षा फल को एबीसीडी पांच श्रेणियों मे विभाजित किया गया है। परख ऐप पर प्रत्येक बच्चे की ओएमआर सीट को अपलोड करने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है। इसमें क्षेत्र रामनगर, मऊ, मानिकपुर, पहाड़ी तथा चित्रकूट सहित नगर क्षेत्र के कक्षा चार से आठ तक पढ़ने वाले समस्त बच्चों ने भाग लिया। इसमें डीसी पुष्पेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह, अतुल दत्त तिवारी, कृष्ण दत्त पांडेय, राजेश गुप्ता, मिथिलेश कुमार, डीसी ज्ञानेंद्र मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह, अत्रि प्रकाश त्रिपाठी, संतोष साहू, वीरेंद्र कुमार ने पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा बीएसए ने निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा सकुशल सुचितापूर्ण, नकलविहीन संपन्न हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0