बीएसए ने नवोदय की पाठशाला का किया शुभारंभ

नवोदय की पाठशाला का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय चकजाफर में शुभारंभ किया...

Nov 28, 2024 - 10:24
Nov 28, 2024 - 10:24
 0  1
बीएसए ने नवोदय की पाठशाला का किया शुभारंभ

छुट्टी के दिन नवोदय विद्यालय में प्रवेश को कराई जाएगी तैयारी

चित्रकूट। नवोदय की पाठशाला का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय चकजाफर में शुभारंभ किया। उन्होंने अभिभावकों से सहयोग की अपील की है।

कार्यक्रम के सम्बन्ध में एआरपी शिवप्रेम याज्ञिक ने बताया कि आगामी प्रत्येक रविवार एवं अवकाश के दिनों में ब्लॉक के कक्षा पांच के जिन बच्चों ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए फार्म भरा है उन्हें योग्य शिक्षकों द्वारा दिन में 10 से 1 बजे तक योजनाबद्ध शिक्षण सम्पादित करते हुए तैयारी कराई जाएगी। अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय समय से छोड़ना होगा एवं 1 बजे कार्यशाला समाप्ति पर उपस्थित होकर अपने बच्चे को ले जाना होगा। आसपास के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बच्चों के अभिभावकों का वाट्सअप ग्रुप तैयार कर कार्यशाला के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। आगामी समय में जो अभिभावक संपर्क करेंगे उनके बच्चों को भी एडमिशन दिया जायेगा। इस व्हाट्सप्प ग्रुप में टीम के योग्य शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक जानकारी साझा की जाएगी। 

बीएसए बीके शर्मा ने टीम नवोदय की पाठशाला टीम को आश्वस्त किया कि वह हर संभव मदद करेंगें। कहा कि निश्चित ही प्रारम्भ में कुछ कठिनाई होगीं किन्तु टीम का प्रयत्न सफल होगा। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार ने आभार जताया। इस मौके पर शिक्षिका शिल्पा चौहान, शिक्षक मनोज मिश्रा, धीरेन्द्र कुमार, नोडल संकुल शिक्षक हीरालाल सिंह, ऋषिकेश सिँह, दीपक पांडेय, नवल पांडेय, ऋषि कुमार, भालेन्द्र सिँह, सीमा सिंह, अतुल निरंजन व डीआरआई के अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0