पृथ्वी की सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर बनाए जागरूकता पोस्टर
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मानिकपुर में छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता...

पोस्टर प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
चित्रकूट। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मानिकपुर में छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की 40 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पृथ्वी की सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर सुंदर और जागरूकता फैलाने वाले पोस्टर बनाए। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा मिश्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए पृथ्वी दिवस का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि यह दिन प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि केवल स्वयं नहीं बल्कि अपने परिवार व समुदाय को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करें और पृथ्वी को संरक्षित रखने में योगदान दें। कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन की टीम से ज्ञान गौरव लैब टेक्नीशियन एवं शशिबाला सिंह एसपीओ मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
What's Your Reaction?






