नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरुक
जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के चार...

चित्रकूट। जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के चार कार्यक्रम हुए। प्रथम सत्र में प्रशिक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने योग के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी। नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम शंख चौराहा सीतापुर के पास डॉ रीना पांडेय, भविष्या माथुर, डॉ शांत चतुर्वेदी, ओम प्रकाश के निर्देशन में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने किया। बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता डॉ अमरजीत सिंह ग्रामीण विकास प्रबंधन संकाय महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने की। मुख्य अतिथि डॉ नीतू तिवारी सहायक आचार्य दिव्यांग राज्य विवि एवं ग्रामोदय विवि के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रबंधन संकाय डॉ एस के अर्शिया विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। होम्योपैथिक चिकित्सा कैम्प में आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा डॉ मुकेश पांडेय, डॉ राजेश कुमार ने निशुल्क जांच व इलाज किया।
What's Your Reaction?






