आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जिला विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक रामनगर के सभागार कक्ष में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई...
30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की कराएं मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच
चित्रकूट। जिला विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक रामनगर के सभागार कक्ष में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक यूनीसेफ के सितंबर माह के आंकड़ों के आधार पर की गई। बैठक में सीएम फेलो द्वारा विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए एमओआईसी रामनगर को निर्देशित किया गया कि 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच कराई जाए, नियमित वीएचएनडी सत्र आयोजित किए जाएँ तथा जहाँ मैनपावर की समस्या है वहाँ रोस्टर के अनुसार अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जाए एवं की गई कार्रवाई से अवगत कराया जाए। पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि वे स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के विभिन्न पैरामीटर्स पर संयुक्त रूप से कार्य करें तथा जन-जागरूकता अभियान भी चलाएँ। एमओआईसी द्वारा बताया गया कि अब तक 11 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं। जिस पर डीडीओ ने निर्देश दिए गए कि आगामी माह तक 20 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा पोर्टल पर अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों के संबंध में पंचायत सचिव बीडीओ को सूचित कर योजना बनाई जाएगी ताकि परिवारों से परामर्श कर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके। एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया कि वे खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर के साथ समन्वय स्थापित कर सभी विद्यालयों में शौचालय एवं बाउण्ड्री वाल का निर्माण कर विद्यालयों का भौतिक कायाकल्प सुनिश्चित करें। खंड शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि नीतिगत विषयों के अतिरिक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए भाषा एवं गणित विषयों में शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करें। बैठक में डीआईओएस एवं सीपीडीओ के अनुपस्थित रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा एक दिन के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी पंचायतों में स्थित विद्यालय, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों आदि में हर घर नल योजना के अंतर्गत 15 दिनों के भीतर पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएँ।
भूगर्भ जल विभाग के सूचकांक में गिरावट पर अवर अभियंता ने बताया कि नवंबर माह में रिपोर्ट अपडेट की जाएगी। एई जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया गया कि जिन मजरों में पेयजल कनेक्शन शेष हैं वहाँ कार्य शीघ्र पूर्ण करें तथा उचित दबाव के साथ नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति वाले पंचायत सचिवों के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया तथा निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के भीतर सुधार न होने पर बीडीओ रामनगर की अनुशंसा पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यूपीएसआरएलएम की समीक्षा करते हुए सभी बीबीएम को निर्देशित किया गया कि एसएचजी का गठन कर उन्हें आरएफ एवं सीसीएल उपलब्ध कराएँ, फील्ड विजिट में वृद्धि करें तथा बीडीओ रामनगर के माध्यम से दैनिक प्रगति की जानकारी प्रदान करें। कार्य में शिथिलता बरतने वाले के विरुद्ध सेवा समाप्ति हेतु शासन को पत्र भेजा जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक रामनगर द्वारा अवगत कराया गया कि गत माह बुधवाल एवं रैपुरा में दो नए बैंकिंग टच प्वाइंट प्रारंभ किए गए हैं। जिला विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक 15 दिन में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी तथा सभी विभाग अपनी प्रगति में ठोस सुधार सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
