तीन पुल व पांच सड़क निर्माण को मिली मंजूरी
जिले के मऊ मानिकपुर विधानसभा के अपना दल एस के विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र को तीन पुल...

मानिकपुर विधायक ने सीएम से भेंटकर बताई क्षेत्र की समस्याएं
चित्रकूट। जिले के मऊ मानिकपुर विधानसभा के अपना दल एस के विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र को तीन पुल व पांच सड़क की मंजूरी मिली है।
लखनऊ से लौटकर विधायक ने बताया कि प्रदेश भर के विधायकों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसी जयंती पर जिले में आने को लेकर कहा कि यदि बारिश नहीं हुई तो वह आएंगे। विकास कामों की समीक्षा के दौरान उन्होंने चित्रकूट के पाठा क्षेत्र का विकास कराने के लिए योजनाओं के बारे में पूंछा। बार-बार बाढ़ आने पर चमरौंहा सकरौंहा के मार्ग पर पड़ने वाली बरदहा नदी पर पुल बनवाने की मांग मंजूर की है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में दो अन्य पुल व पांच प्रमुख सड़कों को बनवाने के लिए मंजूरी दी है। गौरतलब है कि बारिश के दिनों में दस से बारह घंटे बारिश हो जाए तो बरदहा नदी में ऊफान आ जाता है और कई गांव का आवागमन बंद हो जाता है।
What's Your Reaction?






