दलहनी एवं तिलहनी बीज मिनी किट के लिए करें आवेदन
उप कृषि निदेशक राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क...

चित्रकूट। उप कृषि निदेशक राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क दलहन एवं तिलहन बीज मिनीकिट वितरण प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत चना 16 किग्रा, मटर 20 किग्रा, मसूर 8 किग्रा एवं सरसों 2 किग्रा की मिनीकिट प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन 1 से 25 सितम्बर तक किया जायेगा जो पूरी तरह से पारदर्शी है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषकों को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि में प्राप्त आवेदकों के मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। एक कृषक को केवल एक मिनीकिट प्राप्त हो सकेगा। चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज वितरित कराया जाएगा।
What's Your Reaction?






