स्कूल चलो अभियान रैली निकाल अभिभावकों से की गई अपील
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं मुख्य ...

चित्रकूट। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग से आयोजित स्कूल चलो अभियान एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ’ मंदाकिनी भवन कालूपुर के सभागार में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बरेली से स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का एलसीडी के माध्यम से सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन कराया है। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद में अभिभावकों से अनुरोध कर रहे हैं कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेज कर शिक्षा ग्रहण कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद में परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 22 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। जिन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 95 प्रतिशत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में जिन बच्चों को शिक्षा दी जा रही है उन्हें निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर व मिड डे मील की सुविधा के साथ अच्छी शिक्षा दी जा रही है। अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए समय-समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने कहा कि आज से नए सत्र का शुभारंभ हो रहा है। शिक्षा में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के सत्र में शिक्षा विभाग शासकीय विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया कराते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी। स्कूल चलो अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शत् प्रतिशत विद्यालयों पर नामांकन कराया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय कछार पुरवा की छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत प्रस्तुत किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवरामपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा स्कूल चले हम व कंपोजिट विद्यालय लोढ़वारा के बच्चों द्वारा स्कूल चलो हम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इसके बाद स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे तथा शिक्षक एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शशांक शेखर शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी कर्वी अतुल दत्त तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर मिथिलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






