एण्टीरोमियों टीम ने चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं को किया जागरूक
महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के उद्देश्य से शरु किए गए मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के तहत रविवार...

चित्रकूट। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के उद्देश्य से शरु किए गए मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के तहत रविवार को कोतवाली कर्वी की एण्टीरोमियों टीम द्वारा ग्राम पंचायत कसहाई के जनसेवा केन्द्र में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही उन्हें हेल्पलाइन नम्बरों व कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में लगाए गए जागरूकता चौपाल में एण्टी रोमियों टीम ने बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक करते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वीमेन पावर लाइन 1090, वीमेन हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस 102, सामान्य एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड लाइन 1098, अग्निशमन सेवा 101 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि की जानकारी दी तथा आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग करने की सलाह दी। बताया कि सभी थानों में महिलाओ की सुरक्षा व सहायता के लिए एक महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण किया जाता है। टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नम्बर के पंपलेट वितरित करते हुए आत्मनिर्भर बनने, निर्भीक होकर कार्य करने व शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सोशल मीडिया पर प्राइवेसी रखते हुये उसका प्रयोग करने की सलाह दी। “एंटी रोमियो स्क्वायड” की भी जानकारी देते हुए बताया कि इसमें पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भीड़भाड़ वाले स्थानों में मौजूद रहकर बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के ऊपर कार्रवाई करते है।
What's Your Reaction?






