कंपोजिट विद्यालय पुरवा तरौंहा में मनाया गया वार्षिकोत्सव
कंपोजिट विद्यालय पुरवा तरौंहा में सोमवार को वार्षिकोत्सव व मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन...

गरीब परिवारों के बच्चे भी शिक्षा के बल पर हासिल करते है उच्च सम्मान: आनंद शुक्ला
चित्रकूट। कंपोजिट विद्यालय पुरवा तरौंहा में सोमवार को वार्षिकोत्सव व मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा कराए। भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है कि प्राथमिक शिक्षा मजबूत बने। इसके लिए प्रत्येक तरह के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा ने कहा कि जनपद चित्रकूट डीबीटी, अपार आईडी, नामांकन, शैक्षिक गुणवत्ता सहित अन्य कार्यों में प्रदेश में नंबर एक की स्थिति में है। कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों का भौतिक परिवेश एवं शैक्षणिक परिवेश अच्छा है तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं समय से विद्यालय पहुंचते है। साथ ही विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है।
इस दौरान विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले, अधिक उपस्थिति प्राप्त करने वाले व विद्यालय टॉप करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक तुलसीदास पांडेय, सहायक अध्यापक सुशील कुमार कुशवाहा, ग्राम प्रधान मोहनलाल वर्मा, सहायक अध्यापक गोपाल कृष्ण, विनोद कुमार, आभा मिश्रा, रिचा वाजपेई, सुनैना देवी, राजकरण, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






