सुषमा स्वरूप स्कूल में हुआ वार्षिक अलंकरण समारोह
सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक अलंकरण समारोह संपन्न हुआ। वरिष्ठ शैक्षणिक प्रभारी हरीश त्रिपाठी ने...

चित्रकूट। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक अलंकरण समारोह संपन्न हुआ। वरिष्ठ शैक्षणिक प्रभारी हरीश त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि फूलचंद यादव उप जिलाधिकारी राजापुर ने समारोह की शुरुआत किया। इस दौरान डीआईओएस रविशंकर, एआरटीओ राम प्रकाश सिंह, पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी, एसओ पंकज तिवारी मौजूद रहे। इस मौके पर निर्वाचित विद्यार्थी परिषद को अतिथियों ने बैज एवं सैश देकर पद की मान्यता प्रदान कर आधिकारिक रूप से नियुक्ति प्रदान की उप जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्कृष्टता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।गई। साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रबंधक अजय अग्रवाल के 10 वर्षों से निरंतर किए जा रहे समर्पित प्रयासों की विशेष प्रशंसा की। स्कूल समन्वयक केशव शिवहरे ने आयोजन को संपूर्णता से सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा पांडेय ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व पर जोर दिया।
What's Your Reaction?






