अखिल भारतीय समाजसेवा संस्थान ने मनाया 47वाँ स्थापना दिवस
अखिल भारतीय समाजसेवा संस्थान की 47 वर्ष की यात्रा को शहीद दिवस सहित होली मिलन समारोह के साथ भारत...

चित्रकूट। अखिल भारतीय समाजसेवा संस्थान की 47 वर्ष की यात्रा को शहीद दिवस सहित होली मिलन समारोह के साथ भारत जननी परिसर रानीपुरभट्ट में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अथिति राजा मान सिंह संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर की कुलगुरु डॉ स्मिता सहस्त्रबुद्धे, विशिष्ट अतिथि कोटा राजस्थान के सुप्रसिद्ध डॉ देश दीपक रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता की चित्रो के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। साथ ही अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात पाठा की वनवासी बच्चियों ने गणेश वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुतियां दी। मृदंग मार्तंड पंडित अवधेश द्विवेदी के पौत्र अनमोल द्वारा धु्रपद गायन मृदंग की ताल संगत के साथ किया गया। प्रस्तुतियों के क्रम में पाठा की बच्चियों ने सामूहिक होली गायन सुन आई री आज में तो होली की भनक, होली खेलते राम जानकी के संग की प्रस्तुति दी। नवोदित कवि रीना सिंह, रश्मि द्वारा कविता पाठ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा तोसे न ही खेलूं होली और फाल्गुन के दिन चार गानों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्थान की स्थापना काल से जुड़े सदस्य राजाभाइया आचार्य, चंद्रिका अवस्थी एवं मैयादीन का सम्मान संस्थान के अध्यक्ष राजेश सिंहा और निदेशक राष्ट्रदीप ने किया। संस्थान का संक्षिप्त इतिहास संस्थान संस्थापक गोपाल भाई ने बताया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान महामंत्री लल्लूराम शुक्ल ने किया।
इस मौके पर पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद, भाजपा नेता चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव, मान सिंह पटेल, ग्रामोदय विश्वद्यालय के प्रो विवेक फड़नीश, प्रसन्न पाटकर, गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य आरके चौधरी, समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, शंकर लाल गुप्ता दृष्टि संस्थान सहित कई समाजसेवी, राजनेता, शिक्षक वर्ग, प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वदीप, अरविंद, विजय, गुरुदयाल, भारती, वर्षा, संजय, भारत सहित सभी संस्थान कार्यकर्ता रहे।
What's Your Reaction?






