अजीत सिंह बने खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के यूपी प्रभारी
11वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को उत्तर प्रदेश प्रभारी घोषित किया गया है...
16 से 22 दिसंबर तक खजुराहो में आयोजित होगा फेस्टिवल
बुंदेलखंड की प्रतिभाएं करेंगी शिरकत
चित्रकूट। 11वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को उत्तर प्रदेश प्रभारी घोषित किया गया है उन्हें यह जिम्मेदारी फेस्टिवल के संस्थापक ध् संयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने सौंपी है स 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में हजारों बुंदेलखंडी शिरकत करेंगे हैं और सैकड़ों प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।
फेस्टिवल के नवनियुक्त उत्तर प्रदेश प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को फेस्टिवल एक बड़ा मंच प्रदान करता है स सैकड़ों फिल्में टपरा टाकीज में प्रदर्शित होती हैं और फिल्मों से जुड़े अभिनेता, निर्देशक और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है स अभिनय की बारीकियाँ सिखाने के लिए कार्यशाला चलती है स साथ ही नृत्य, गायन और वादन से जुड़ी प्रतिभाएं यहां अपने हुनर का जलवा दिखाती हैं स बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है स साथ ही वालीवुड़ और राजनीति की नामचीन हस्तियों का जमावड़ा लगेगा स फेस्टिवल का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव करेंगे स फेस्टिवल का आयोजन मध्य प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग के द्वारा किया जाता है स आयोजन की युद्ध स्तर पर तैयारियाँ शुरु हो गई हैं स मुंबई में राजा बुंदेला के प्रयास प्रोडक्शन के द्वारा फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है स साथ ही दिल्ली के केंद्रीय मंत्रियों और यूपी -एमपी के कैबिनेट मंत्रियों से सम्पर्क साधे जा रहे हैं स साथ ही समूचे बुंदेलखंड में प्रतिभाओं को आमंत्रित करने के लिए अभियान छेड़ दिया गया है स बुंदेलखंड की राई, कोल्हाई, देवारी, जवारा, आल्हा, कबीरी, फाग जैसी सांस्कृतिक विरासत तो यहां प्रस्तुत होगी ही साथ ही कला और संस्कृति के अनूठे रंग नजर आएंगे स रोज शाम को रंगारंग कार्यक्रम होंगे और प्रवेश बिना किसी पास या टिकट के निः शुल्क होगा स सभी से कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए खजुराहो पहुंचने की अपील की है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
