अपर एसपी ने संभाला कार्यभार
इटावा से चित्रकूट आए अपर एसपी सत्यपाल सिंह ने सोमवार को चार्ज संभाल लिया। 1998 बैच के अपर एसपी...

चित्रकूट। इटावा से चित्रकूट आए अपर एसपी सत्यपाल सिंह ने सोमवार को चार्ज संभाल लिया। 1998 बैच के अपर एसपी इसके पूर्व नोयडा, रायबरेली, मेरठ, बिजनौर व गाजियाबाद जैसे शहर में इस पद पर रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस नियमों व संविधान के अनुरूप ही काम किए जाएंगे। फरियादियों को न्याय दिलाना व कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखना की मुख्य काम है।
What's Your Reaction?






