अपर शिक्षा निदेशक ने किया पीएम श्री विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण
महानिदेशक स्कूल शिक्षा तथा उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार चित्रकूट धाम मंडल के जनपद में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक...

पीएम श्री विद्यालय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना
चित्रकूट। महानिदेशक स्कूल शिक्षा तथा उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार चित्रकूट धाम मंडल के जनपद में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सीएल चौरसिया एवं सहायक उप शिक्षा निदेशक अर्थ एवं संख्या प्रयागराज कमाल अख्तर सिद्दीकी के द्वारा पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम तथा गतिविधियां शामिल रहे। शिक्षा की गुणवत्ता, नामांकन उपस्थिति, संप्राप्ति विद्यालय का भौतिक वातावरण सहित विभिन्न विषयों में दो वर्षो की जांच रिपोर्ट तैयार की गई। जिसमें अधिकारियों ने विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं को उच्च कोटि का पाया। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों की जमकर तारीफ की। खेल अनुदेशक श्याम सुंदर यादव रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण संपादित करा रहे थे। अधिकारियों ने बालिकाओं का प्रशिक्षण का जायजा लिया। विद्यालय में 19 पैरामीटर, डीबीटी, वृक्षारोपण में एक पेड़ मां के नाम तथा प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से सीधा संवाद कर गुणवत्ता परखी। एनबीटी की पुस्तके तथा पुस्तकालय की स्थिति, खेलकूद सामग्री तथा उसके उपयोग को प्रत्यक्ष तौर पर देखा। उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालय योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए प्रत्येक शिक्षक मेहनत एवं लगन से कार्य करें।ें इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अतुलदत्त तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी मऊ कृष्णदत्त पांडेय, सूर्यांशु पांडेय, हर्ष जायसवाल, ऊषारानी त्रिपाठी प्रधानाध्यापिका, विद्यासागर सिंह, रचना यादव, सुशील पांडेय, सरला देवी, रंजना चंदेल, गीतांजलि सिंह, ममता देवी, गरिमा सिंह, प्रियंका द्विवेदी, सियाराम सिंह, सोनू गौतम आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






