रिक्रूट आरक्षियों को एएसपी ने समझाए कर्तव्य व अधिकार
पुलिस व्यवस्था की मूल इकाई कहे जाने वाली बीट प्रणाली को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सत्यपाल सिंह ने बुधवार...
चित्रकूट। पुलिस व्यवस्था की मूल इकाई कहे जाने वाली बीट प्रणाली को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सत्यपाल सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
एएसपी ने बीट, बीट पुस्तिका, पुलिस रेगुलेशन और जमीनी पुलिसिंग में आरक्षियों की भूमिका के सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं को विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण के दौरान एएसपी ने बताया कि बीट क्या होती है, बीट पुस्तिका का उद्देश्य क्या है और पुलिस रेगुलेशन के पैरा-61 में आरक्षी के कर्तव्य एवं शक्तियों का जो वर्णन किया गया है, उसका पालन पुलिसिंग की रीढ़ है।
उन्होंने पैरा-63 में निहित कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के निर्देशों पर भी प्रकाश डाला। जिसमें एएसपी ने व्यवहारिक उदाहरणों के साथ समझाते हुए ग्राम प्रहरियों के दायित्व, बीट क्षेत्र में लाइसेंस धारकों, पासपोर्ट धारकों व सम्भ्रांत व्यक्तियों का विवरण बीट बुक में दर्ज करना, त्यौहारों के दौरान विशेष सतर्कता, हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन साथ ही अपराध रजिस्टर नंबर 08 का महत्व भी समझाते हुए गांव के प्रमुख व्यक्तियों व संसाधनों का विवरण, अपराधियों की निगरानी, पतारसी-सुरागरसी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आरटीसी प्रभारी निरीक्षक शिवमूरत यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
