विशाल निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

विकास पथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में ग्राम अरछा बरेठी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय अरछा में एक निःशुल्क विशाल नेत्र...

Oct 18, 2025 - 11:20
Oct 18, 2025 - 11:20
 0  3
विशाल निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में ग्राम अरछा बरेठी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय अरछा में एक निःशुल्क विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन, जानकीकुंड ट्रस्ट के चिकित्सक टीमों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी के डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉक्टर शादाब ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के अंतर्गत हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य टीम द्वारा लगभग 230 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि जानकीकुंड ट्रस्ट के नेत्र विशेषज्ञों ने 155 व्यक्तियों की नेत्र जांच कर मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु जरूरतमंद मरीजों का चयन किया। परीक्षण उपरांत ग्रामीणों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयाँ, चश्मे और पोषक आहार भी वितरित किए गए।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गांवों में इस प्रकार के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन न केवल जनहितकारी हैं, बल्कि यह समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने का सराहनीय प्रयास है। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा की गई यह पहल प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विकास पथ सेवा संस्थान का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से सतत विकास की मजबूत नींव रखना है। संस्थान आगे भी इसी प्रकार समाजहित में जनसेवा के कार्य करता रहेगा। हम हंस फाउंडेशन और जानकी कुंड ट्रस्ट के आभारी हैं, जिनके सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी एवं सभासद शंकर प्रसाद यादव ने सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सहयोगी संस्थाओं एवं ग्रामवासियों का  आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी टीमों का सम्मान अंगवस्त्र भेंटकर किया।

यह शिविर ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य जागरूकता और जनसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ उठाया। शिविर के सफल आयोजन में समाजसेवी दिनेश सिंह, ओंकार सिंह, बीपी पटेल, इरफान भाई, ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव, विजय गुरौलिहा, लवलेश वर्मा, सुरेंद्र बाबू, अयोध्या, लक्ष्मी, सूबेदार, अमित, धर्मराज वर्मा एडवोकेट, राकेश वर्मा एडवोकेट, राजा निषाद, फूलचंद नामदेव, विमला नामदेव, हंसराज चतुर्वेदी, रामसागर पांडेय, जगदीश पांडेय, रामचंद्र पांडेय, अभिलाष मिश्रा, ओम प्रकाश, लंगड़ा, ब्रज किशोर यादव, विशंभर यादव, अमित कुमार पांडेय, राधिका आदि का सराहनीय योगदान रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0