आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 865 लाभार्थियों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं

शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा क्रियान्वित अतिमहत्वाकांक्षी योजना पर आम जनमानस को प्रत्येक रविवार को समाज के वंचित लोगों...

Dec 23, 2025 - 11:47
Dec 23, 2025 - 11:48
 0  1
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 865 लाभार्थियों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं

चित्रकूट। शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा क्रियान्वित अतिमहत्वाकांक्षी योजना पर आम जनमानस को प्रत्येक रविवार को समाज के वंचित लोगों को एक ही बैनर तले उपचार मुहैया कराये जाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपद के 28 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 1 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। मेले के अन्तर्गत कुल 865 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं। जिसमें 442 पुरुष, 338 महिला एवं 85 बच्चे सम्मिलित है। आरोग्य स्वास्थ्य मेला में कुल 39 चिकित्सको, 89 पैरामेडिकल कर्मियों द्वारा सेवायें प्रदान की गयी। मरीजों में 24 आँख, 178 बुखार, 124 स्कीन, 83 सॉस, 46 डायबिटिज, 77 गैस्ट्रो, 38 हाइपरटेन्शन आदि सम्मिलित थे तथा 20 मलेरिया, 5 डेंगू की जाँच के साथ 14 एएनसी जॉच की गयी। मेलें में 8 गोल्डेन कार्ड भी बनाये गये। मेले में मुख्य रुप से संचारी रोग, फाईलेरिया, कुष्ठ रोग, क्षयरोग, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड व जननी सुरक्षा योजना से संबंधित सेवाएं दी गयीं तथा जानकारी के लिए प्रर्दशनी, स्टाल भी लगाये गये। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मेले का निरीक्षण किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0