होम्योपैथी शिविर में 419 लोगों की हुई जांच, बांटी औषधियां
निदेशक होम्योपैथी एवं मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा दिलीप सिंह...

चित्रकूट। निदेशक होम्योपैथी एवं मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा दिलीप सिंह के निर्देशन मे मंगलवार को परिक्रमा मार्ग बरहा हनुमान मंदिर के पास एवं नांदी हनुमान मंदिर मे होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे कुल 419 तीर्थ यात्री को अधिक गर्मी व लू से बचाव की जानकारी दी गई एवं निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। इस मौके पर डा मुकेश कुमार पांडेय, डा शैलेन्द्र सिंह, डा करिश्मा कौशल श्रीवास्तव, डा प्रभू सिंह, डा सौम्या शुक्ला, अशोक कुमार तिवारी, बद्री प्रसाद फार्मासिस्ट आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






