सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में 40वें नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ

परमहंस संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं विश्वख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र चिकित्सालय...

Aug 25, 2025 - 16:57
Aug 25, 2025 - 17:00
 0  14
सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में 40वें नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ

चित्रकूट। परमहंस संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं विश्वख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में रविवार को 40वें नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर नेत्रदान के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया गया।

प्रतियोगिता में ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालयों की छात्राओं, चिकित्सकों तथा महिला स्टाफ की कुल 6 टीमों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने रंगोली के माध्यम से नेत्रदान महादान का महत्व और समाज को अंधत्व से मुक्त कराने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान सभी को जागरूकता बैच लगाए गए तथा चिकित्सालय परिसर में बने सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने तस्वीरें लेकर नेत्रदान करने की शपथ ली। यह पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान नेत्रदान जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान, विद्यालयों में भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के निदेशक पद्मश्री डॉ. बी.के. जैन ने रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा—
"एक व्यक्ति का नेत्रदान दो लोगों की जिंदगी में उजाला भर सकता है। इस पुनीत कार्य में समाज के हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। जाति-धर्म का भेद मिटाकर हम सबको मिलकर भ्रांतियों को दूर करना होगा, तभी देश से अंधत्व मिट सकेगा।"

इस अवसर पर डॉ. आलोक सेन, डॉ. प्रधन्या सेन, डॉ. गौतम सिंह परमार, डॉ. राजेश जोशी, डॉ. राकेश शाक्य, डॉ. नरेंद्र पाटीदार, डॉ. अशोक सहित चिकित्सालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0