चित्रकूट : 2 कुन्तल 60 किग्राम गांजा व कंटेनर बरामद

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम को चलाये जा रहे...

Apr 7, 2025 - 10:06
Apr 7, 2025 - 10:09
 0  12
चित्रकूट : 2 कुन्तल 60 किग्राम गांजा व कंटेनर बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर 

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज एवं कोतवाली कर्वी की टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को दो कुन्तल 60 किग्राम गांजा व छह पहिया टाटा कंटेनर वाहन के साथ गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ उप्र फील्ड इकाई प्रयागराज के एसआई रणेन्द्र कुमार सिंह ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर रायपुर छत्तीसगढ से छह पहिया टाटा कंटेनर वाहन जो सतना से देवांगना होकर कर्वी की तरफ आते समय कोतवाली कर्वी पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल को सूचना देकर संयुक्त टीम सहित देवांगना घाटी गढीवा के पास से मो. मोईन पुत्र स्व मो मुस्लिम निवासी ग्राम राजापाकर वैशाली बिहार व सुनील कुमार पण्डित पुत्र महेश पण्डित निवासी राजापाकर को गिरफ्तार किया। जामातलाशी में मोबाइल, 1210 रुपये बरामद किये गये। कड़ाई से पूंछतांछ करने पर बताया कि छह पहिया टाटा कंटेनर वाहन के अन्दर 26 बोरी रबड़ स्क्रैप की आड़ में नीचे छिपाकर व 27 पैकटो में भूरे नीले रंग की प्लास्टिक के पैकटो के अन्दर डालकर गांजा रखा हुआ है। पैकेट को खोलकर देखा तो गांजा पाया गया। जिसमें 2 कुन्तल 60 किग्रा गांजा मिला। पुलिस ने गांजा तश्करो के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम में एसटीएफ के मुख्य आरक्षी प्रभंजन पाण्डेय, संतोष कुमार, किशन चंद, कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक राजकुमार वर्मा, एसआई अंशुल कुमार, आरक्षी संजीव सोनी, कुलदीप द्विवेदी रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0