केक काटकर मनाया गया 16वां कॉमन सर्विस सेंटर दिवस
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित सीएससी ई गवर्नेंस कार्यालय में बुधवार को 16वां...

चित्रकूट। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित सीएससी ई गवर्नेंस कार्यालय में बुधवार को 16वां सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) दिवस केक काटकर मनाया गया। जिसमें लोगों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में सीएससी के जिला समन्वयक बदरुद्दीन खान ने बताया कि सीएससी का 16वां स्थापना दिवस दिल्ली मुख्यालय आफिस सहित पूरे भारत में मनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने आमजन को सीएससी द्वारा प्रदान की जा रही शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पैन कार्ड, बैंकिग कार्य, आधार करेक्शन, फार्मर रजिस्टी, जीवन प्रमाण पत्र, डिजि पे पैसे की जमा निकासी, बिजली बिल आदि की जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रबंधक अतुल कुमार ने बताया कि ऐसे प्रयोजनो का तात्पर्य लोगों में उत्साहवर्धन करना है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सीएससी केन्द्र संचालकों का उत्साहवर्धन किया जाता है ताकि वह शासकीय सेवाओं का लाभ आमजन तक अच्छे ढंग से पंहुचा सकें। इस मौके पर तहसीलदार चन्द्रकान्त सिंह, नायब तहसीलदार, आधार आपरेटर राजा यादव, वीएलई हंसराज मिश्रा, बबलु सोनी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






