151 कन्याएं जया पार्वती व्रत रख कर रही शिव-पार्वती आराधना

श्री रघुवीर मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ गौरी एवं जया पार्वती व्रत का...

Jul 10, 2025 - 10:52
Jul 10, 2025 - 10:56
 0  7
151 कन्याएं जया पार्वती व्रत रख कर रही शिव-पार्वती आराधना

चित्रकूट। श्री रघुवीर मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ गौरी एवं जया पार्वती व्रत का शुभारंभ हुआ। इस पावन पर्व का आयोजन श्री रघुवीर मंदिर ट्रस्ट के सान्निध्य में किया जा रहा है। सदगुरु परिवार की 151 बालिकाएं व्रत में भाग लेकर शिव-पार्वती की आराधना कर रही हैं।

इस अवसर पर महिला समिति की अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संचालिका ऊषा जैन ने बताया कि, यह व्रत लगभग 40 वर्ष पहले पूर्व अध्यक्ष अरविंदभाई मफतलाल के मार्गदर्शन में आरंभ किया गया था। व्रत विशेष रूप से गुजरात में प्रचलित है और इसमें कन्याएं भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करती हैं। माना जाता है कि इस व्रत के पालन से बालिकाओं को एक श्रेष्ठ जीवन और जीवनसाथी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह व्रत प्रतिवर्ष आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी से प्रारंभ होकर श्रावण कृष्ण द्वितीया तक चलता है। पांच दिनों तक व्रती बालिकाएं उपवास रखती हैं। प्रतिदिन प्रातःकाल स्नान कर विधिवत आचार्यों के निर्देशन में पूजन अर्चन करती हैं। भजन कीर्तन करती एवं संयमित जीवन का पालन करती हैं। व्रत की शुरुआत ज्वारारोपण से होती है। जिसमें मिट्टी के पात्रों में जौ एवं अन्य धान्य बोए जाते हैं और प्रतिदिन उनकी पूजा की जाती है। व्रत का समापन रात्रि जागरण और ज्वारा विसर्जन के साथ होता है, जिसमें पूरी रात भजन कीर्तन, नृत्य एवं कथा वाचन के साथ भक्तिमय वातावरण बना रहता है। इस पर्व की विशेषता यह भी है कि इसी समय गुरुपूर्णिमा महोत्सव भी आयोजित होता है। जिसमें देशभर से गुरुभाई, बहन चित्रकूट पधारते हैं। वे न केवल गुरुपूर्णिमा मनाते हैं अपितु व्रत में सम्मिलित बालिकाओं को भी आशीर्वाद प्रदान करते हैं। यह समागम गुरु-शिष्य परंपरा, तप, सेवा और भक्ति का जीवंत उदाहरण बनता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0