जल जीवन मिशन के पम्प हाउस का किया निरीक्षण, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर...
धरातल पर दिखें योजनाएं, नहीं होगी कार्यवाही : आयुक्त
चित्रकूट। आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में विकासखण्ड कर्वी के ग्राम पंचायत गोंडा के देवी जी के सामने पानी टंकी परिसर पर हर घर नल ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
आयुक्त ने जन चौपाल के दौरान पेंशन योजनाएं, आयुष्मान कार्ड, पीएम सूर्य घर योजना, राशन कार्ड, आवास, पेयजल, शौचालय, नाली, खडंजा, किसान सम्मन निधि आदि विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के बारे में जन चौपाल के दौरान जो ग्रामवासियों को जानकारी उपलब्ध कराए हैं उन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करें। पीएम सूर्य घर योजना का ग्रामीण लाभ उठाएं। जिसमें शासन द्वारा छूट भी दिया गया है। उन्होंने जल जीवन मिशन पर कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें गांव के सभी घरों पर कनेक्शन दिया गया है लेकिन 60 से 70 घरों पर अभी पानी जा रहा है यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने एलएनटी कंपनी के अधिकारियों तथा अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए की प्रत्येक दशा में हर घर नल से जल पहुंचाया जाए। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि यह शुद्ध पेयजल पीने के लिए हर घर जल नल योजना के तहत दिया जा रहा है। पानी को बर्बाद नहीं करें। उन्होंने किसान सम्मान निधि में कहा कि जो पात्र कृषक छूटे हुए हैं उनको लाभ दिलाया जाए। 70 वर्ष से ऊपर के जो लोग हैं वह आयुष्मान कार्ड का लाभ ले। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अगली समीक्षा बैठक तथा ग्राम चौपाल में सभी कार्य धरातल पर दिखाई देना चाहिए। जिससे योजनाएं सफल हो सके।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : आयुक्त ने कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि जो जन चौपाल के दौरान विकास कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन संबंधित विभागों से कराया जाएगा। इसके पूर्व आयुक्त व डीएम ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पंप हाउस का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और हर घर जल नल योजना के सप्लाई के बारे में जानकारी की। पंप हाउस के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। जन चौपाल का संचालन डीसी मनरेगा खंड विकास अधिकारी कर्वी धर्मजीत सिंह ने किया। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त पुष्पेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान राममिलन, सचिव रामनारायण पांडेय एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : चार माह के योग निद्रा से जागे जगत के पालनहार श्री हरि, मांगलिक कार्य शुरू