आगरा, चित्रकूट व प्रतापगढ़ की घटनाओं का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगरा, चित्रकूट एवं प्रतापगढ़ की घटनाओं का संज्ञान लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि...
लखनऊ,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगरा, चित्रकूट एवं प्रतापगढ़ की घटनाओं का संज्ञान लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों में तत्काल प्रभावी व कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
यह भी पढ़ें - त्यौहारों पर कर्मचारियों को ये तोहफा देने जा रही है योगी सरकार
उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि ऐसे अपराधों के मामलों में वरिष्ठ अधिकारी खुद तत्काल मौका मुआयना करें। जांच संबंधी सभी कार्रवाइयां तत्काल समय से पूरा करें। पीड़ित परिवारों की देखभाल करें एवं उन्हें तत्काल फ़ौरी सहायता उपलब्ध करायें। साथ ही जहां सुरक्षा की आवश्यकता हो वहां तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराये।
यह भी पढ़ें - झांसी दुष्कर्म कांड : राज्य मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
महिला और बालिकाओं संबंधित के साथ अपराध के प्रकरण सामने आएं, वहां तत्काल घटना का संज्ञान लेकर मुकदमों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट व पाक्सो कोर्ट में दाख़िल कर त्वरित न्याय सुनिश्चित कराये।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे : केन्द्र ने 77.278 हेक्टयर वन भूमि का उपयोग करने को दी अंतिम स्वीकृति
हिन्दुस्थान समाचार