बिना कांटा लगे बालू भरे ट्रकों का चालान करने पर चालको का गुस्सा फूटा
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जहां एक और तीन टीमों द्वारा संयुक्त रुप से अवैध खनन और ओवर लोडिंग की जांच की जा रही है..
@सचिन चतुर्वेदी, प्रधान सम्पादक
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जहां एक और तीन टीमों द्वारा संयुक्त रुप से अवैध खनन और ओवर लोडिंग की जांच की जा रही है।
वही खनिज विभाग व आरटीओ द्वारा शासन को ऑल इज वेल दिखाने के चक्कर में बिना कांटा लगाए खदान में घुसकर ट्रकों का चालान करने पर ट्रक चालकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरटीओ की मनमानी का वीडियो वायरल कर दिया।
बताते चलें कि इस समय जनपद की बालू खदानों में लखनऊ झांसी और प्रयागराज की टीम द्वारा जांच किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।पिछले 4 दिनों से लगातार खदानों की नाप जोक की जा रही है और प्रतिबंधित मशीनों द्वारा अवैध खनन के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - बालू खदानों की जांच जारी, साक्ष्य मिटाने की कोशिश
वही खनिज विभाग शासन को ऑल इज वेल दिखाने के चक्कर में ट्रक चालकों का शोषण कर रहे हैं। ताजा मामला नरैनी क्षेत्र के निहालपुर खदान का है यहां पर एआरटीओ ने पहुंचकर बिना कांटा लगा कर ट्रको का चालान करना शुरू कर दिया।
इस पर ट्रक चालकों ने कहा कि जब अभी ट्रक पूरी तरह लोड नहीं हुए और रॉयल्टी नहीं मिली।बिना वजन के ट्रकों को ओवरलोड कैसे दिखाया जा सकता है।इस पर एआरटीओ द्वारा बताया गया कि मुझे जो सूची दी गई है मैं उसी के अनुसार कार्रवाई कर रहा हूं।
चालकों का कहना है कि यह सरासर अन्याय है ।खदान में घुसकर बिना कांटा किए ट्रको का चालान तानाशाही है।इस तरह का उत्पीड़न हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। ट्रक चालकों ने इस मामले में एक वीडियो बनाकर जारी कर दिया। इस घटना के बाद खनिज अधिकारी एआरटीओ को लेकर फिर निहालपुर खदान गए लेकिन ट्रक चालकों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें - जुर्माने के बावजूद नहीं सुधर रहे बालू माफिया, विभाग और माफिया का गठजोड़ बुलंद
बिना कांटा लगे बालू भरे ट्रकों का चालान करने पर चालको का गुस्सा फूटा मुख्यमंत्री के निर्देश पर जहां एक और तीन टीमों द्वारा संयुक्त रुप से अवैध खनन और ओवर लोडिंग की जांच की जा रही है।
वही खनिज विभाग व आरटीओ द्वारा शासन को ऑल इज वेल दिखाने के चक्कर में बिना कांटा लगाए खदान में घुसकर ट्रकों का चालान करने पर ट्रक चालकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरटीओ की मनमानी का वीडियो वायरल कर दिया।
बताते चलें कि इस समय जनपद की बालू खदानों में लखनऊ झांसी और प्रयागराज की टीम द्वारा जांच किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।पिछले 4 दिनों से लगातार खदानों की नाप जोक की जा रही है और प्रतिबंधित मशीनों द्वारा अवैध खनन के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - बुन्देली छात्रा के हौसले से रेप में असफल हुए तीन युवक, निकाली भड़ास
वही खनिज विभाग शासन को ऑल इज वेल दिखाने के चक्कर में ट्रक चालकों का शोषण कर रहे हैं। ताजा मामला नरैनी क्षेत्र के निहालपुर खदान का है यहां पर एआरटीओ ने पहुंचकर बिना कांटा लगा कर ट्रको का चालान करना शुरू कर दिया।
इस पर ट्रक चालकों ने कहा कि जब अभी ट्रक पूरी तरह लोड नहीं हुए और रॉयल्टी नहीं मिली।बिना वजन के ट्रकों को ओवरलोड कैसे दिखाया जा सकता है।इस पर एआरटीओ द्वारा बताया गया कि मुझे जो सूची दी गई है मैं उसी के अनुसार कार्रवाई कर रहा हूं।
चालकों का कहना है कि यह सरासर अन्याय है ।खदान में घुसकर बिना कांटा किए ट्रको का चालान तानाशाही है।इस तरह का उत्पीड़न हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ट्रक चालकों ने इस मामले में एक वीडियो बनाकर जारी कर दिया। इस घटना के बाद खनिज अधिकारी एआरटीओ को लेकर फिर निहालपुर खदान गए लेकिन ट्रक चालकों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें - गाजियाबाद दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर