अश्लील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 25 मोबाइल ऐप पर लगाई पाबंदी
देश में तेजी से बढ़ रही अश्लील और आपत्तिजनक डिजिटल सामग्री पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने...

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रही अश्लील और आपत्तिजनक डिजिटल सामग्री पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को ALTT, ULLU, और Kooku जैसे लोकप्रिय ओटीटी ऐप समेत कुल 25 मोबाइल एप्लिकेशन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी पढ़े : जिम्मेदारी निभाने में चूक या कुछ और? SDM को क्यों किया गया सस्पेंड
इन ऐप्स पर नियमित रूप से अश्लील, भड़काऊ और अनैतिक कंटेंट प्रसारित करने का आरोप था, जिसे लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों, अभिभावक संघों और साइबर विशेषज्ञों ने बार-बार चिंता जताई थी। मंत्रालय ने इन ऐप्स को आईटी अधिनियम 2000 की धारा 69A के तहत ब्लॉक किया है, जो देश की सार्वजनिक नैतिकता और सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लागू की गई कार्रवाई मानी जा रही है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि,
"इन प्लेटफॉर्म्स पर बिना किसी आयु सीमा और सेंसर के ऐसे वीडियो उपलब्ध थे, जो युवाओं और किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते थे।"
इन ऐप्स के खिलाफ कई बार चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन बार-बार नियमों की अनदेखी के बाद यह निर्णय लिया गया। प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में शामिल हैं: ALTT, ULLU, Kooku, Rabbit Movies, NueFliks, Boom Movies सहित अन्य कई ओटीटी प्लेटफॉर्म जो मुख्य रूप से मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स के माध्यम से अश्लील वेब सीरीज प्रसारित करते थे।
यह भी पढ़े : महोबा, खजुराहो, ललितपुर यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव होगा और सुविधाजनक
सरकार की इस कार्रवाई को डिजिटल स्पेस में शुचिता और ज़िम्मेदार अभिव्यक्ति की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यदि कोई डिजिटल प्लेटफॉर्म अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री का प्रसारण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






