धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में अधिवक्ता और उसके पुत्र के खिलाफ केस दर्ज
बांदा के अधिवक्ता रामानंद तथा उनके पुत्र हर्षित गुप्ता द्वारा कानपुर निवासी अतुल गुप्ता एडवोकेट और बांदा निवासी दिनेश कुमार निगम दद्दा एडवोकेट की ईमेल आईडी हैक करके अपने...
बांदा,
बांदा के अधिवक्ता रामानंद तथा उनके पुत्र हर्षित गुप्ता द्वारा कानपुर निवासी अतुल गुप्ता एडवोकेट और बांदा निवासी दिनेश कुमार निगम दद्दा एडवोकेट की ईमेल आईडी हैक करके अपने मोबाइल नंबर से प्रोफाइल बनाकर जालसाजी की गई है। इस मामले में अतुल गुप्ता द्वारा 156 (3) के अंतर्गत की गई शिकायत पर न्यायालय द्वारा पिता पुत्र के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें-बांदाः बाइक और ट्रैक्टर से आमने-सामने हुई भिड़ंत, दो दोस्तों की मौत, दो घायल
कानपुर निवासी अतुल गुप्ता के मुताबिक उनके पिता पेशे से अधिवक्ता है। वह आयकर से संबंधित विधि व्यवसाय करते हैं। बांदा के आवास विकास कॉलोनी निवासी रामानंद गुप्ता और उनके पुत्र हर्षित गुप्ता मेरे पिता से कानपुर स्थित कार्यालय आकर इनकम टैक्स का रिटर्न दाखिल करवाते रहे हैं। इसी कारण इनका ऑफिस में आना जाना था। इसी बीच रामानंद गुप्ता द्वारा दिनेश निगम पुत्र राम बिहारी लाल निगम निवासी आवास विकास कॉलोनी बांदा का पैन कार्ड चुराकर मेरी अनुपस्थिति में मेरे कार्यालय के स्टाफ से मिलकर अपने पुत्र हर्षित गुप्ता के मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन करवा लिया। उसके बाद अपने मोबाइल नंबर में रामानंद गुप्ता द्वारा अपनी फोटो लगाकर मेरा नाम लिखकर एक आईडी बनाई गई जिससे यह प्रतीत होता है की फोटो धारक अतुल गुप्ता है जबकि उक्त फोटो रामानंद गुप्ता की है। मोबाइल नंबर उनके पुत्र का है और मेरा नाम लिखा है। इस प्रकार रामानंद गुप्ता द्वारा यह जानते हुए की प्रोफाइल फोटो में फोटो रामानंद गुप्ता की है। इसके बाद भी उनके द्वारा जानबूझ कर मेरा नाम लिखकर मेरे कंप्यूटर से टाइप कर कर उक्त प्रोफाइल का प्रयोग कर अधिकृत रूप से लाभ प्राप्त करने के लिए धोखाधड़ी की जा रही है। साथ ही पिता पुत्र ने मिलकर दिनेश निगम एडवोकेट और मेरी ईमेल आईडी हैक कर ली थी।
यह भी पढ़ें-बिना पैर काटे कैंसर पीड़ित मरीज का इस महिला डॉक्टर ने कर दिया सफल ऑपरेशन
इस मामले को न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी अधिवक्ता रामानंद गुप्ता और उनके पुत्र हर्षित गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 379 और आईटी एक्ट 66 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-अब छुट्टा नहीं घूम पाएंगे गोवंश, डीएम ने कसा शिकंजा, 61 हॉटस्पॉट चिन्हित