हमीरपुर : 09 साल की बच्ची से रेप के मामले में किन्नर के साथी पर मुकदमा दर्ज
जिले में एक नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में रविवार को पुलिस ने किन्नर के साथी के खिलाफ..
![हमीरपुर : 09 साल की बच्ची से रेप के मामले में किन्नर के साथी पर मुकदमा दर्ज](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2021/11/image_750x_6189167e82fea.jpg)
- घटना के बाद आरोपित फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जिले में एक नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में रविवार को पुलिस ने किन्नर के साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौदहा कस्बे के एक मोहाल में एक किन्नर के घर में आए एक अज्ञात युवक ने नौ साल की बच्ची को उस समय पकड़ लिया जब वह दूध लेने जा रही थी।
यह भी पढ़ें - बाँदा : पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने खुद को गोली मारी
बच्ची को झाडिय़ों में ले जाकर बलात्कार का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपित मौके से भाग गया। बच्ची के परिजनों ने घटना को लेकर किन्नर से शिकायत की तो उल्टे ही परिजनों को धमकी देकर भगा दिया।
घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौदहा कोतवाली के इंस्पेक्टर पीके पटेल ने रविवार को देर शाम बताया कि किन्नर के घर एक अज्ञात युवक आया था जिस पर गंभीर आरोप लगाए गए है। बताया कि किन्नर के साथी के खिलाफ धारा-376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच भी कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें - झाँसी : मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय दो बदमाश घायल
यह भी पढ़ें - बॉलीवुड हस्तियों ने शाहरुख़ खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
हि.स
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)