उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने केन्द्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी

उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थी सुबह 8 बजे अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर...

Feb 17, 2024 - 00:33
Feb 17, 2024 - 00:36
 0  5
उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने केन्द्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थी सुबह 8 बजे अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे। सुबह 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होने वाली परीक्षा के दो घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के लिए बुलाया गया था।

यह भी पढ़े : पुलिस भर्ती परीक्षा के ठीक पहले एसटीएफ ने पकड़े दो मुन्ना भाई

परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों के बाहर मशीनों से हाथों के फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैनिंग और फेस जांच हुई। परीक्षार्थियों को अपने साथ सिर्फ पहचान पत्र ही परीक्षार्थी को ले जाने की अनुमति दी गई, बाकी इलेक्ट्रॉनिक सामानों और आर्टिफिशियल या किसी प्रकार की ज्वेलरी इत्यादि को बाहर ही रोक लिया गया।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश पुलिस में अमिताभ यश अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बने

परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा में लगाए गए उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षक, उप निरीक्षक अपनी ड्यूटी देते हुए दिखाई पड़े और उनके द्वारा परीक्षार्थियों को जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए बार-बार किसी प्रकार की गड़बड़ी न करने के लिए चेताया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : गैंगस्टर एक्ट के चार शतिर अपराधियों को कोर्ट ने दी चार-चार साल की कड़ी सजा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0