विधानसभा उपचुनाव को लेकर इन सात सीटों के लिए उम्मीदवारों ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश विधान सभा की रिक्त हुई 07 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार को सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अभी इन सीटों पर कुल 11 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं...

विधानसभा उपचुनाव को लेकर इन सात सीटों के लिए उम्मीदवारों ने किया नामांकन

लखनऊ, (हि.स.)

  • 07 सीटों पर उपचुनाव के लिए अब तक कुल 11 उम्मीदवार परचा कर चुके हैं दाखिल

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अमरोहा जनपद की 40-नौगांव सदात सीट से  निर्दलीय उम्मीदवार पूनम देवी और समाज सुधारक पार्टी के अजित कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : मजदूर की मौत पर सड़क जाम करने में 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद की सुरक्षित सीट 95-टूंडला (एससी) सीट से मौलिक अधिकारी पार्टी के धर्मवीर ने परचा दाखिल किया। उन्नाव की 162-बांगरमऊ सीट से बसपा उम्मीदवार महेश प्रसाद ने अपना नामांकन पत्र भरा। कानपुर नगर की सुरक्षित सीट 218-घाटमपुर (एससी) से बसपा के कुलदीप कुमार और कांग्रेस के कृपाशंकर ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह जनपद देवरिया की 337-देवरिया से बसपा के अभयनाथ त्रिपाठी ने परचा दाखिल किया। जनपद बुलन्दशहर की 65-बुलन्दशहर तथा जौनपुर की 367-मल्हानी सीट विधानसभा सीट से मंगलवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें - झांसी दुष्कर्म कांड : राज्य मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से चार हफ्ते में​ मांगी रिपोर्ट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से कोविड-19 के मानक के अनुरूप करायी जा रही है। अभी तक नौगांव सदात सीट से 02, बुलन्दशहर से 01, टूंडला से 02, बांगरमऊ से 02, घाटमपुर से 02, देवरिया से 01 और मल्हानी से 01 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस तरह कुल 11 उम्मीदवार अपना परचा दाखिल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा : संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 182736 घरों का सर्वे, 352 मरीज चिन्हित

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अमरोहा जनपद की 40-नौगांव सदात, जनपद बुलन्दशहर की 65-बुलन्दशहर, फिरोजाबाद की सुरक्षित सीट 95-टूंडला (एससी), उन्नाव की 162-बांगरमऊ, कानपुर नगर की सुरक्षित सीट 218-घाटमपुर (एससी), जनपद देवरिया की 337-देवरिया तथा जौनपुर की 367-मल्हानी सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें - बाँदा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के संस्थापक के हमलावर, अभी भी फरार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक विधानसभा की इन 07 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कुल 24,27,922 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, इसमें से 13,00,684 पुरुष, 11,27,108 महिला तथा 130 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए 1,353 मतदान केन्द्र तथा 3,655 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। इन सीटों पर नामांकन 16 अक्टूबर तक दाखिल किये जाएंगे। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। उपचुनाव के लिए मतदान 03 नवम्बर को होगा तथा 10 नवम्बर को इसकी मतगणना होगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0