चित्रकूट विस्फोट के बाद बांदा में होने वाला बुंदेलखंड गौरव महोत्सव स्थगित

पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बुंदेलखंड के सभी जनपदों में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव मनाया जा रहा था...

Feb 14, 2024 - 09:05
Feb 14, 2024 - 09:06
 0  4
चित्रकूट विस्फोट के बाद बांदा में होने वाला बुंदेलखंड गौरव महोत्सव स्थगित

बांदा, पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बुंदेलखंड के सभी जनपदों में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव मनाया जा रहा था। बुधवार को चित्रकूट में कार्यक्रम के अंतिम दिन आतिशबाजी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के पहले ही विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद चित्रकूट में आज होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए और अब बांदा में 16 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाला बुंदेलखंड गौरव महोत्सव स्थगित कर दिया गया।

इसकी पुष्टि करते हुए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रकूट की घटना को देखते हुए बांदा का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। बताते चलें कि झांसी से शुरू हुए इस महोत्सव के अंतर्गत महोबा, हमीरपुर, जालौन ललितपुर और चित्रकूट में यह महोत्सव संपन्न होने के बाद बांदा में 16 से 18 फरवरी तक कार्यक्रम प्रस्तावित था। जिसकी सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई थी। कलाकारों को भी आमंत्रित कर लिया गया था। कालिंजर दुर्ग में टेंट सिटी भी तैयार हो चुकी है। अचानक चित्रकूट में हुए हादसे से बांदा का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में कार्यक्रम को  अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया बताया गया है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0