बूसा का पहला वार्षिक अधिवेशन “आरंभ” खजुराहो में 

बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन का पहला वार्षिकोत्सव 14 सितंबर को होटल चंदेला खजुराहो में होगा...

बूसा का पहला वार्षिक अधिवेशन “आरंभ” खजुराहो में 

बांदा, बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन का पहला वार्षिक अधिवेशन 14 सितंबर को होटल चंदेला खजुराहो में होने जा रहा है । संस्था का यह पहला कार्यक्रम है, इसलिए इसका नाम 'आरंभ' रखा गया है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोशिएशन भारत के अध्यक्ष श्याम पचौरी एवं अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी प्राइवेट स्कूलों से संबद्ध प्रधानाचार्य व प्रबंधकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम मे स्कूलों की विभिन्न समस्याओं के बारे में मिल बैठकर मंथन करें। समस्याओं का निराकरण कैसे होगा और किन विभागों से संबंधित समस्याएं हैं और इनका निस्तारण कैसे होगा। इस पर चर्चा करके आगे बढ़ सकते हैं।

इस समारोह में सीबीएसई स्कूल मैनेजरस् एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम पचौरी और महासचिव मुरलीधर यादव, एसोसिएशन आफ प्राईवेट स्कूल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, और बुंदेलखंड अनएडेड एसोशिएशन के संरक्षक पूर्व विधायक युवराज सिंह सहित अतिथियों के रूप में भाग लेंगे इनके अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक प्रधानाचार्य आदि भी भाग लेंगे। 

बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ,सचिव डॉक्टर मनीष गुप्ता, उप सचिव श्याम जी निगम एवं कोषाध्यक्ष अंकित कुशवाहा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अपील की अधिक से अधिक स्कूल इसमें प्रतिभाग कर इसका लाभ उठाए ।

आपको बताते चलें कि इस महत्वपूर्ण आयोजन का आधिकारिक डिजिटल मीडिया पार्टनर बुंदेलखंड न्यूज़ है। बुंदेलखंड न्यूज़ इस कार्यक्रम से जुड़ी हर खबर और गतिविधियों की ताजा जानकारी आपको लगातार उपलब्ध कराता रहेगा।

यह प्लेटफार्म आपको आयोजन की सभी प्रमुख घटनाओं, वक्ताओं के विचारों और सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं से अपडेट रखेगा।

कार्यक्रम की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बुंदेलखंड न्यूज़ के साथ बने रहें।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0