चित्रकूट : धारददार हथियार से किशोरी की सिर काट कर निर्मम हत्या
घर से लापता किशोरी की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, मच गया है। किशोरी की धारददार हथियार से सिर अलग कर निर्मम हत्या की गई है..
घर से लापता किशोरी की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, मच गया है। किशोरी की धारददार हथियार से सिर अलग कर निर्मम हत्या की गई है। वह 7 फरवरी को घर से गायब हुई थी मृतक किशोरी के परिजन प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है।
पीड़ित परिजनों ने पहले ही प्रेमी पर अपहरण की आशंका जता कर मुकदमा दर्ज कराया था ,पीड़ित परिजनों ने मऊ पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है,आक्रोशित ग्रामीणों ने मऊ पुलिस पर कार्यवाही की माँग को लेकर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुटी, घटना मऊ थाना क्षेत्र के हटवा गाँव की है।
यह भी पढ़ें - तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास महाराज के विरुद्ध पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें - बाँदा मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों द्वारा तीमारदार के साथ मारपीट
यह भी पढ़ें - महिला के मायके से भैंस नहीं आने पर पति ने दिया तीन तलाक
घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की बाइट । pic.twitter.com/mxdVHyVIxo
— Chitrakoot Police (@chitrakootpol) March 1, 2022