बांदा : जमीन के बंटवारे को लेकर भाई ने भाई को गोली मारकर घायल किया

जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच शुक्रवार को आपस में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक भाई ने दूसरे भाई को..

Jul 1, 2022 - 06:47
Jul 1, 2022 - 09:41
 0  7
बांदा : जमीन के बंटवारे को लेकर भाई ने भाई को गोली मारकर घायल किया
फाइल फोटो

जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच शुक्रवार को आपस में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक भाई ने दूसरे भाई को तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : दबंगों के आगे न्यायालय का आदेश बौना पड़ा, प्रशासन भी हुआ नाकाम

घटना बबेरू थाना क्षेत्र  के भदेहदू गांव में शुक्रवार को दोपहर को हुई।इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बबेरू सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में  नत्थू में अपने भाई रामकृपाल को गोली मारकर घायल कर दिया। उसने तमंचे से दो फायर किए, एक गोली उसके हाथ में लगी जिससे वह घायल हो गया।

 वही इस बारे में घायल रामकृपाल ने बताया कि नत्थू मेरे बेटे को तमंचे से गोली मारना चाहता था। तभी बीच-बचाव में मैं पहुंचा तो उसने तमंचे से मुझे भी गोलीमारी, गोली मेरे हाथ में लगी है। उसने बताया कि झगड़ा घरेलू मामलों को लेकर शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़े 7 जिलों के 75 विद्यालयों के बच्चों को स्मार्ट क्लास की सौगात

यह भी पढ़ें - झांसी-मानिकपुर के बीच 310 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण में मिट्टी बनी गले की फांस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2