बांदा विकास भवन में रिश्वतखोरी का खुलासा, एंटी करप्शन टीम ने कनिष्ठ सहायक को रंगेहाथ दबोचा
बांदा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने...

बांदा, 29 अप्रैल। बांदा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन स्थित CVO ऑफिस में तैनात कनिष्ठ सहायक विकास कुमार कश्यप को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि विकास कुमार कश्यप ने बकरी फार्म योजना (NLM योजना) के तहत सब्सिडी दिलाने के नाम पर ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी। यह शिकायत मोहम्मद जैद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी पोस्ट रामपुर, जसपुरा द्वारा की गई थी।
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से विकास भवन के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामलों में "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाई जा रही है और आगे भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






