महोबा में बडा हादसा, ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 16 बच्चे घायल, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
महोबा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में 15 बच्चों के घायल होने की खबर है..
महोबा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में 15 बच्चों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रक से ओवरटेक करने के चलते यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा में हुए सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है।
यह भी पढ़ें - महोबा : आस्था का अपमान करने वाले डाक्टरों की गिरफ्तारी की मांग
बताया जा रहा है कि बस सांई इंटर कॉलेज की है। हादसे के वक्त बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के रतौली गांव के पास यह हादसा हो गया। हादसा ट्रक से ओवरटेक करने की वजह से हुआ। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा में हुए सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था कराने का आदेश दिया है। सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें - महोबा की सीमा पटनहा सिंह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता नियुक्त
यह भी पढ़ें - बंदी को थर्ड डिग्री देने के मामले में मानवाधिकार आयोग के आदेश पर 6 पुलिसकर्मियों पर हुई कार्यवाही
— MAHOBA POLICE (@mahobapolice) September 14, 2022