इंडस टावर से बैटरी चोरी की घटना का पर्दाफास, 2 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार
अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मानिकपुर एवं स्वाट टीम द्वारा 27/28 नवम्बर...
चित्रकूट
अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मानिकपुर एवं स्वाट टीम द्वारा 27/28 नवम्बर 2022 की रात्रि में थाना मानिकपुर के ऊंचाडीह इंडस टॉवर में हुयी बैट्री चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 2 अभियुक्तों को एक पकअप वाहन, 9 बैटरी व अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला ने बताया कि 27/28 नवम्बर 2022 की रात्रि में थाना मानिकपुर के ऊंचाडीह इंडस टॉवर से अज्ञात चोरों ने 68 बैट्री चोरी कर ली थी।
यह भी पढ़ें - कोरोना अलर्ट- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत, भारत में फिर शुरू होंगी पाबंदियां
जिसके सम्बन्ध मे थाना मानिकपुर में इंडस टॉवर के सुपरवाइजर सत्यपाल सिंह पुत्र रामकैलाश सिंह निवासी हिरनी थाना घाटमपुर कानपुर नगर की तहरीर पर मु0अ0सं0 129/2022 धारा 457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । इस सिलसिले में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर व स्वाट टीम प्रभारी को घटना के सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे । स्वाट टीम एवं थाना मानिकपुर पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुये आज अभियुक्त संतोष कोल पुत्र शिवलखन कोल ग्राम सोना डाबर थाना डभौरा जिला रीवा म0प्र0 व अमित साहू पुत्र बृजबिहारी साहू निवासी ग्राम सूरवल चंदेल नारी बारी शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को एक पिकअप नम्बर यूपी0 70 जेटी 2775 सहित एक झोले में रखे चोरी करने के उपकरण (05 पेंचकस, 05 रिंच व 02 प्लास) सहित जूनियर हाईस्कूल चमरौंहा बहद ग्राम चमरौंहा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें - निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुनवाई पूरी, 27 को होगा फैसला
अभियुक्तों की जामालताशी से अभियुक्त संतोष कोल उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।अभियुक्त अमित साहू ने पूंछताछ में बताया कि हम दोनों अपने 5 अन्य साथियों के साथ 27/28 नवम्बर 2022 की रात्रि में इंडस टॉवर से इसी पिकअप के माध्यम से 68 बैट्री चोरी किये थे,जिसमें से 60 बैट्री को मेरे पिताजी ब्रजबिहारी साहू पुत्र कृष्णानन्द साहू निवासी सुरवल चंदेल नारीबारी थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज जो हम लोगों के साथ चोरी करते हैं, तथा चोरी का माल खरीदकर बेंचते हैं ने गिरोह के सरगना जयनिवास उर्फ लाला गुप्ता पुत्र स्व0 ब्रदी प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम चिल्ला थाना सुहागी जिला रीवा म0प्र0 की सहमति से कानपुर ले जाकर बेंच दिया था।
यह भी पढ़ें - इस महिला के आंखों से आंसू नहीं, पत्थर निकल रहे हैं! यह देखकर सभी हैरान
जिसका बंटवारे में मिला हुये पैसा हम लोगों से खर्च हो चुका है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त संतोष कोल उपरोक्त की निशादेही पर झलमल चौराहा ऊंचाहीड के पास से 02 बोरियों में रखी 4 अदद बैट्री व अभियुक्त अमित साहू उपरोक्त की निशादेही पर उसके मकान नारीबारी शंकरगढ़ से दो बोरियों में रखी 05 टॉवर बैट्री बरामद की गयी । बरामद 9 बैट्री में से 08 बैट्री ऊंचाडीह इंडस टॉवर से चोरी हुयी बैट्रिंयों में से हैं ।